मोबाइल फोन के कम उपयोग की सीख देते हुए छोटी बहन को पत्र लिखो :

प्रिय रिया ,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ तुम भी वहाँ अच्छी होगी । कल मुझे माँ का पत्र प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने लिखा था कि तुम अपनी परीक्षाओं की तैयारियाँ छोड़ कर दिन रात मोबाइल फ़ोन में लगी रहती हो । तुम जानती ही हो की पिताजी ने तुम्हे मोबाइल फ़ोन केवल इसलिए दिया था क्योंकि तुमने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये थे । लेकिन यदि तुम ऐसे ही अपना सारा समय फ़ोन में बर्बाद करोगी तो पिताजी को बहुत ठेस पहुंचेगी और कक्षा में तुम अव्वल स्थान भी प्राप्त नहीं कर पाओगी । मैं तुम्हे केवल यही सीख देना चाहती हूँ कि मोबाइल फ़ोन पर अपना समय नष्ट न कर तुम अपना अधिक समय पढ़ाई में लगाओ | मोबाइल फ़ोन बाकि अन्य साधनों की तरह ही मनोरंजन का एक साधन है इसलिए हमे इस पर केवल एक नियमित समय ही नष्ट करना चाहिए |

आशा करती हूँ तुम मेरी बात समझोगी और मोबाइल फ़ोन से अधिक समय अपनी शिक्षा को देना प्रारम्भ करोगी

तुम्हारी बड़ी भाइ

सौभीक

Design a site like this with WordPress.com
Get started